दरभंगा, अप्रैल 25 -- दरभंगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या की संस्कृत विवि में भर्त्सना की गई। दरबार हॉल में कुलपति प्रो. एलएन पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। पोप फ्रांसिस के निधन पर भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई। मौके पर कुलसचिव प्रो. ब्रजेश पति त्रिपाठी, डॉ. कुणाल कुमार झा, प्रो. दयानंद झा, इन्द्र कुमार, डॉ. शिवलोचन झा, प्रो. दिलीप कुमार झा, डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. घनश्याम मश्रि, डॉ. दीनानाथ साह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. उमेश झा, डॉ. रामसेवक झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...