दरभंगा, दिसम्बर 11 -- दरभंगा। शैक्षणिक सत्रों को अद्यतन करने में जुटा संस्कृत विश्वविद्यालय अपना वृहत प्रश्न कोष बनाएगा। इसके लिए परीक्षा विभाग ने विशेष पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने सभी प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाईन बैठक की और कई सुझाव व निर्देश दिए। प्रधानाचार्यों से सात दिनों के भीतर विषयवार सभी स्तरों से पांच-पांच प्रश्नों की सूची प्रेषित करने को कहा। पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति ने संस्कृत के अलावा अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामान्य ज्ञान समेत अन्य विषयों पर भी बराबरी से फोकस देने को कहा। आंतरिक परीक्षाओं के ससमय संचालन के लिए भी निर्देश दिए। संस्कृत सम्भाषण पर बल दिया। कुलपति ने स्पष्ट कहा कि अपने शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के अनुभव व उनकी सेवाओं का लाभ विश्वविद्यालय को मिलना चाहिए। बैठक...