भदोही, दिसम्बर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में सोमवार को गीता जयंती मनाई गई। गीता विषयक श्लोक पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग की। कार्यक्रम का शुभारंभ एमए प्रथम समेस्टर के छात्र पीयूष पांडेय द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ. ऋचा द्वारा अतिथियों का वाचिका स्वागत किया गया। संस्कृत परिषद् के सचिव डॉ. विष्णु कान्त त्रिपाठी ने गीता की विषयवस्तु के विविध आयामों की चर्चा की और गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद गीता विषयक श्लोक पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस प्रतियोगिता में एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र पीयूष पांडेय ने प्रथम, एमए तृतीय सेमेस्टर के छात्र अच्छेलाल मिश्र द्वितीय तथा सत्यम तृतीय ...