मथुरा, जुलाई 30 -- मथुरा। श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर बालिका विभाग के सभागार में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित श्रीमद्भागवत नारी महिमा कथा में भागवत प्रवक्ता आचार्य रमाकान्त गोस्वामी एवं व्यासपीठ का संस्कृत भारती के पदाधिकारियों ने शाल दुपट्टा श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कथा के मुख्य यजमान संस्कृत भारती ब्रजप्रांत न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न्यायप्रियता, प्रशासनिक क्षमता और धर्मपरायण के लिए जानी जाती हैं। ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, योगेश उपाध्याय आवा, आचार्य मुरलीधर चतुर्वेदी, गंगाधर अरोड़ा, हरस्वरुप यादव, अखिलेश गौतम ने पुष्पांजलि अर्पित करते...