नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से धारी खंड की संस्कृत स्पर्धा पीएमश्री राइंका कसियालेख में आयोजित की गई। संस्कृत आशु भाषण में दिव्या डंगवाल पहले, संस्कृत समूहगान में राइंका कसियालेख पहले, विद्या मंदिर दूसरे, राइंका सुंदरखाल तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत वाद-विवाद में राइंका कसियालेख प्रथम, शिशु मंदिर कसियालेख दूसरे, श्लोकोच्चारण में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल प्रथम, सुंदरखाल द्वितीय और धनाचूली तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत नृत्य में जीजीआईसी भटेलिया पहले, कसियालेख दूसरे, विद्या मंदिर तीसरे, समूहगान (वरिष्ठ) में राइंका पहाड़पानी पहले, कसियालेख दूसरे, आइंका पोखराड़ तीसरे स्थान पर रहा। वरिष्ठ वर्ग नृत्य में राइंका कसियालेख पहले, धानाचूली दूसरे, पहाड़पानी तीसरे, वरिष्ठ वर्ग श्लोकोच्चारण में राइंका पहाड़पानी पहले, पदमपु...