उत्तरकाशी, नवम्बर 22 -- श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में जनपद स्तरीय संस्कृत स्पर्धा रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। स्पर्धा में संस्कति समूहगान, नाटक, नृत्य, आशुभाषण, वाद विवाद और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं हुई। इसमें संस्कृत नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट मोरी प्रथम स्थान पर रहा। विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित जनपदीय स्तरीय संस्कृत स्पर्धा के कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में राइंका आराकोट मोरी प्रथम, गोपाल विद्या मंदिर द्वितीय, राजेंद्र पब्लिक स्कूल बड़कोट तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत समूहगान श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रथम, राइंका आराकोट द्वितीय, सरस्वति विद्या मंदिर ज्येतिपुरम तिलोथ तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृत वाद विवाद में सरस्वती संस्कृत विद्यालय जोगथ प्रथम, श्री विश्वनाथ संस्कृत द्वितीय और राइंका फोल्ड ...