दरभंगा, अगस्त 14 -- दरभंगा। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित संस्कृत दिवस समारोह को निर्विघ्न रूप से सम्पादित करने के लिए पाठ्यक्रम उपसमिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। बोर्ड द्वारा गठित पाठ्यक्रम उपसमिति में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण प्राध्यापक डॉ. रामसेवक झा की महती भूमिका रही। समारोह में बोर्ड के सचिव नीरज कुमार एवं अतिथियों ने डॉ. रामसेवक झा को पाग-चादर एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। डॉ. झा ने बताया कि 1998 से संचालित पाठ्यक्रम को 27 वर्षों बाद नूतन शिक्षा नीति -2020 के मानक को ध्यान में रखकर वर्ग एक से मध्यमा तक का बनाया गया है प्राथमिक कक्षाओं में इस तरह की संस्कृत पाठ्य-पुस्तकों का समावेश किया गया है जिससे बच्चें खेल -खेल में सरल एवं सहजता से संस्कृत पढ़ एवं लिख सक...