दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सौजन्य से संचालित संस्कृत अध्ययन केंद्र के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सों में ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। उक्त कोर्सों में कोई भी 10वीं परीक्षा पास छात्र-छात्राएं, घरेलू महिलाएं, वृद्धजन, सेवानिवृत व्यक्ति या नौकरी कर रहे युवा आदि नामांकन ले सकते हैं। नामांकन की समीक्षा को लेकर विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम महतो, अध्ययन केंद्र के अधिकारी डॉ. आरएन चौरसिया, डॉ. ममता स्नेही, डॉ. मोना शर्मा, प्रशिक्षक अमित कुमार झा, शोधार्थी सदानंद विश्वास, मंजू अकेला, रजत रंजन, अभिषेक झा, दीपेश रंजन, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...