बलिया, सितम्बर 8 -- चितबड़ागांव। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान की ओर से 14 दिसम्बर को होने वाली अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर जनसम्पर्क अभियान शुरू हो गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय रामपुर उदयभान की प्राध्यापिका प्रतिमा सिंह स्थानीय कस्बा स्थित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर प्रधानाचार्य, शिक्षक व विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं, गौरवशाली इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा कक्षा तीन से 12 तथा प्रवेशिका, मध्यमा, उत्तमा और प्रज्ञा श्रेणी के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 50 फीसदी...