समस्तीपुर, जुलाई 24 -- रोसड़ा। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती और लोक शिक्षा समिति बिहार के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृति ज्ञान अभियान का शुभारंभ विद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना से किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य घनश्याम मिश्र ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं की विस्तृत चर्चा करते हुए इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता जताई। मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने जगदगुरु था भारत अपना फिर बन गया गुलाम, अपनी संस्कृति भूल रहे हम हुए विधाता वाम' शीर्षक काव्यपाठ कर वर्तमान वातावरण पर करारा प्रहार किया। बाल संसद के प्रधानमंत्री आर्यन ने पश्चिमी संस्कृति के कुप्रभावों को गिनाते हुए इससे बचने की अपील की। बता दें कि अखिल भारतीय स्तर पर 16 जुलाई से 30 जुलाई...