लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, लोहरदगा के द्वारा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में सोमवार को नगर भवन में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ववलित कर किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि सारा देश अपनी संस्कृति, गौरव अपने महापुरूषो के बारे में उनके व्यक्तित्व, उनके कृतत्व के बारे में जाने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मन...