श्रावस्ती, जनवरी 16 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को विश्व पटल पर अंकित करने व ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को संस्कृति उत्सव का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति उत्सव के तहत गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, उपशास्त्रीय नृत्य, जनजातीय वाद्य यंत्र, लोक वाद्य, काव्य पाठ, लोक नृत्य, लोकनाट्य तथा सुगम विधाओं में किशोर व युवा आयु वर्ग के लिए गांव, पंचायत, ब्लाक, तहसील, जनपद, मण्डल व प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सहायक पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति उत्सव के तहत आज 12 बजे से जनपद स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कृत उत्सव में किशोर कैटेगरी में 14 से 20 वर्ष तथा युवा कैटेगरी म...