कटिहार, दिसम्बर 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संस्कृति उत्सव स्वदेशी मेला का आयोजन 20 दिसंबर से महेश्वरी एकेडमी मैदान में किया जाएगा। स्वदेशी मेला के आयोजन को अंतिम रूप देने को लेकर मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारी की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मंच के उत्तर बिहार प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने कहा दिनांक 20 दिसंबर को दिन के बारह बजे स्वदेशी संदेश यात्रा मेला स्थल से निकालकर नगर भ्रमण करेगा। इसके बाद मेला का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। मेला का उद्घाटन प्रोफेसर एसएन कर्ण, मुख्य अतिथि अभय कुमार गर्ग प्रांत कार्यवाह उत्तर बिहार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अतिथि अजय उपाध्याय, क्षेत्र संगठक उत्तर पूर्व क्षेत्र स्वदेशी जागरण मंच करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र पासवान, नन्...