बागपत, जून 11 -- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वाधान में चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बड़ौत में चल रहे संस्कार शोधक शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष देवेंद्र पाल वर्मा ने कहा संसार में ज्ञान का एकमात्र स्रोत वेद है। नगर पालिका बड़ोत की अध्यक्षा बबीता तोमर ने कहा बेटियों को संस्कारित करने से ही राष्ट्र उत्थान हो सकता है। बच्चों को संस्कारित करने का शिविर एक अच्छा माध्यम है। शिविर करने से बच्चों के जीवन में भारी परिवर्तन आता है। डॉ मनीष तोमर ने कहा भारतीय संस्कृति बहुत विशाल है। कार्यक्रम का संचालन रवि शास्त्री ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुरेंद्र पाल आर्य, शिविर अध्यक्ष धर्मपाल सिंह त्यागी, पूर्व सिओ परमवीर राणा, ऋषि पाल आर्य,पिंकी तोमर, पायल तोमर, मीरा वर्मा कपिल आर्य, योगाचार्य मुकेश ,न...