अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संस्कार भारती महानगर अलीगढ़ ब्रज प्रांत, उत्तर प्रदेश द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, गुरु और शिष्य पर आधारित लघु नाटिका का आयोजन धर्म पुर कोर्टयार्ड में किया गया। डॉ. मंजू शर्मा सेवानिवृत हिंदी विभाग टीआर कॉलेज अलीगढ़ का गुरु के रूप में सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन वरिष्ठ और कनिष्ठ दो समूह में किया गया। संस्कार भारती का उद्देश्य युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है। इसी श्रृंखला में कनिष्ठ कवि सम्मेलन में हैप्पी सिंह, प्रभाकर अजय भारती और ललित कुमार और नितिश ठाकरे ने प्रतिभाग किया। अजय भारती संभल ने संभल का परिचय अपनी कविता के माध्यम से दिया। माता-पिता की बाहों में, गुरुओं की राहों में खुशियों का द्वार मिलता है। दोस्तों दुनिया में सब कुछ बिकता है पर इनका प्यार ...