प्रयागराज, फरवरी 15 -- प्रयागराज, संवाददाता।माघ मेला में संस्कार भारती की ओर से आयोजित अवलोकन तीरथराजु चलो रे सांस्कृतिक संध्या में भजन और लोकगीत की बहार रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रईस शुक्ल, विशिष्ट अतिथि आलोक शंकर मिश्र ने किया। इस मौके पर सुरजीत दुबे ने कृष्ण भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। श्रेया श्रीवास्तव, उदय चंद परदेसी और शिवलाल गुप्त ने प्रभु राम पर केंद्रित भजन की प्रस्तुति की। लोक कलाकार देशराज ने लोकगीत प्रस्तुत किया। अंकिता मौर्या ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। तेजेन्द्र सिंह के नौटंकी सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र की प्रस्तुति की। अतिथियों ने संस्कार भारती के मंत्री गिरिश को सम्मानित किया।संयोजन सुशील राय, संचालन योगेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। राजकुमारी कुशवाहा, रेखा तिवारी, रवीन्द्र कुशवाह...