फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद। वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की फरीदाबाद पूर्व का संस्कार परिवार मिलन कार्यक्रम डीएवी स्कूल सेक्टर-14 के ऑडिटोरियम में हुआ शुरुआत में केंद्र के आचार्य द्वारा संस्कार पक्ष कार्यक्रम किया जिसमें संस्था द्वारा चलाए जा रहे केन्द्रों के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गिरीश सेक्टर-8 ने की । मंच संचालन योगेन्द्र ने किया। वहीं सुखबीर गोयत ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय मंत्री एवं दक्षिण संभाग प्रमुख श्रीराम अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय करवाया। संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रभारी एवं वीएचपी के राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र बतौर मुख्य वक्ता के रूप मे...