धनबाद, दिसम्बर 29 -- बरोरा/हरिणा, प्रतिनिधि। संस्कार ज्ञानपीठ प्लस टू विद्यालय पीयूष विहार, हरिणा में रविवार को एड्यु कार्निवल का आयोजन हुआ। मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार उप निदेशक, भारतीय खनि विद्यापीठ (आईआईटी) धनबाद, विद्यालय के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय, एमसीए निर्देशक केएन सिंह एवं गुरूकुल एजुकेशन के निदेशक रंजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों एवं इनोवेटिव मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी अपने जीवन में निरंतर क्रियाशील एवं जिज्ञासु बने रहे तो वे अपने लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे। उन्होंने बच्चों द्वारा निर्मित आर्ट एवं क्राफ्ट तथा जीवंत मॉडलों क...