मऊ, नवम्बर 3 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कम्पोजिट विद्यालय माउरबोझ में सोमवार को शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्पल राय ने कहा कि सरकारी विद्यालय शिक्षा और संस्कार के सदैव वाहक होते हैं। आधुनिक दौर में भी सरकारी स्कूलों से पढ़े बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर पढ़ाई, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। विशिष्ठ अतिथि संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा वेद प्रकाश राय ने शिक्षा से सम्बंधित शासन की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी अत्याधुनिक संसाधन...