गंगापार, अप्रैल 11 -- श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा में शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय भोपाल के ज्योतिष प्राध्यापक डॉ निलिम्प त्रिपाठी ने कहा कि संस्कार और मूल्य ही जीवन के सूत्र हैं। शब्दों के शुद्ध उच्चारण से हमारा व्यक्तित्व विकसित होता है तथा छात्रों को अपनी-अपनी राशि के अनुसार वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य डा योगेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तो प्रबंधक सतीश केसरवानी ने उनको अंग वस्त्रम प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक गया प्रसाद त्रिपाठी तथा संचालन लखन प्रतापगढ़ी ने किया। इस अवसर पर जगदीश शर्मा, सुनील कुमार साहू, चंद्रशेखर, कुलभूषण मिश्रा, भैरो प्रसाद, राकेश श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...