फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जय नरायन वर्मा रोड भोलेपुर में सोमवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक मानसी तिवारी ने कहा कि पहले परिवारों में एकजुटता थी। संयुक्त रूप से एक साथ परिवार रहते थे। मगर अब संस्कारों के अभाव में परिवार टूट रहे हैं। मुख्य अतिथि वंदना द्विवेदी ने कहा कि महिलाएं समाज व परिवार को जोड़ने का काम करती हैं। परिवार समाज की सबसे छोटी ईकाई है। एक महिला पहले परिवार का विकास करती है और फिर समाज व राष्ट्र निर्माण में सहयोग देती है। इस दौरान शिवानी मिश्रा, लौंगश्री, शैल दर्शिनी पांडेय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकता चतुर्वेदी, पायल, श्रेया, एकता, प्रतीक कुमार, प्रीती, स्वाती, गरिमा व प्रियंका आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...