बलिया, फरवरी 1 -- बलिया। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगदीशपुर के परिसर में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि कुंवर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. शैलेश पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन व भारत माता की आरती कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कारमय शिक्षा आज की आवश्यकता है। अतिथि परिचय आचार्य विजयानन्द सिंह ने कराया और प्रस्ताविकी वरिष्ठ आचार्य अशोक मिश्रा ने दिया। इस मौके पर भगिनी निधि पाण्डेय, आरुषी सिंह, डॉ. संतोष कुमार तिवारी, डॉ. अवध बिहारी वर्मा, संजय शुक्ल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...