फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। गंगानगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा और श्रीराम कथा के धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य शिवशरण अग्निहोत्री ने कहा कि संसार में कोई वस्तु भगवान से अलग नहीं है। उन्होंने श्रीकृष्ण की जन्म कथा सुनायी जिसे सुनकर सभी श्रोता लीन हो गए। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं जानते थे कि वह परमात्मा हैं। उसके बाद भी वह अपने माता-पिता के चरणों को प्रणाम करने में संकोच नहीं करते थे। मानस विद्वान रामबाबू पाठक ने भक्तों को श्रीराम कथा का अमृतपान कराया। इस दौरान महेश पाल सिंह उपकारी, अमित बाजपेयी, निर्दोष शुक्ला, अनमोल मिश्रा, रामबाबू मिश्र, ऋषिपाल सिंह, अरिंवद, सर्वेश अवस्थी, मनोज अग्निहोत्री आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...