लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- कस्बे के सोबरन इंटर कॉलेज के गेट पर युवाओं के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कान्हा रूप में सजे एक बालक ने मानव श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच कर मटकी फोड़ी। संसारपुर चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन सैनी व प्रधानपति रामप्रसाद देवल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद कस्बे की युवा टोली मानव श्रंखला बनाई। कान्हा के रूप में सजे कस्बे में रहने वाले किशोर जीतू ने मानव श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच पत्थर से मटकी फोड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर ख्यालीराम शर्मा, हरिओम, अमर सिंह यादव, राजकुमार, देवेंद्र यादव, संजय, शिवम शर्मा, मोनू श्रीवास्तव, मंजीत यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...