भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को कमिश्नर हिमांशु कुमार राय द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन शनिवार को कर दिया गया। सुबह तक मायागंज अस्पताल के हरेक विभाग में स्वीकृ़त पद की तुलना में उपलब्ध डॉक्टर, मशीन व अन्य संसाधनों की कमी से जुड़ी सूची अस्पताल अधीक्षक ने अपने कार्यालय में मंगा लिया था। दोपहर बाद तक सब जरूरत की सूची को कंपाइल करके उसे कमिश्नर को भेज दिया गया। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि न केवल इस सूची को कमिश्नर को बल्कि स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...