दरभंगा, दिसम्बर 11 -- बेनीपुर। चिकित्सा संसाधन के अभाव में अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर हाफने लगा है। बीमार अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग से इलाज की जरूरत है। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। जीवन-मृत्यु से जूझ रहे मरीजों के लिए लगाए गए वेंटिलेटर मशीनों पर वर्षों से धूल जम चुकी है, क्योंकि इन्हें चलाने के लिए प्रशिक्षित तकनीकी कर्मी तक उपलब्ध नहीं हैं। दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का अभाव स्थिति को और खराब कर रहा है। अस्पताल में कुल 27 चिकित्सकों के स्वीकृत पद हैं, मगर मौजूदा समय में सिर्फ 18 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। 9 पद रिक्त पड़े हैं। एएनएम के 50 पदों में से केवल 11 ही कार्यरत हैं। फार्मासिस्ट के पांचों पद खाली हैं, जबकि दो रेडियोलॉजिस्ट के पद भी वर्षों से रिक्त हैं। इसी वजह से अस्पताल में अल...