गंगापार, मई 18 -- फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल को वर्ष 2025 का सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में नई दिल्ली में होने वाले समारोह में दिया जाएगा। इस बार यह पुरस्कार लोकसभा और राज्यसभा के 17 सांसदों और दो संसदीय समितियों को दिए जाने है। यूपी में दो लोग प्रवीण पटेल के अलावा रवि किशन को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार का मानक संसद में पूछे गए सवाल, बहस और पेश किए गए विधेयक के साथ ही अच्छी उपस्थिति व बेहतर परफॉर्मेंस से तय किया जाता है। सांसद प्रवीण पटेल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से दो लोगों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...