प्रयागराज, जुलाई 26 -- संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को दिल्ली में फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल को संसद रत्न अवार्ड 2025 से नवाजा। उन्हें प्रशस्ति प्रदान किया। सम्मानित किया। प्रवीण पटेल ने कहा कि यह पुरस्कार मेरा व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि फूलपुर एवं प्रयागराज की जनता के विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। सांसद ने अपने दिवंगत पिता पूर्व विधायक महेंद्र प्रताप सिंह व क्षेत्र की जनता को संसद रत्न अवार्ड समर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चल कर हम यह मुकाम हासिल कर सके। सांसद प्रवीण पटेल को अवार्ड मिलने पर पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल, गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय, अवधेश गुप्ता, गंगापार महामंत्री मनोज निषाद, केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भं...