आगरा, अगस्त 2 -- फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में आगरा में यमुना नदी पर बैराज का मुद्दा उठाया। उन्होंने जल शक्ति मंत्री से पूछा कि क्या आगरा में बैराज निर्माण का प्रस्ताव विभाग के समक्ष विचाराधीन है? यदि हां तो वह प्रस्ताव कहां लंबित है। क्या सरकार आगरा में नौकायन, जल यात्रा सतत नदी विकास की योजना पर काम कर रही तो इसका ब्योरा क्या है। सांसद राजकुमार चाहर के प्रश्न का उत्तर सदन में राज भूषण चौधरी जल शक्ति (राज्यमंत्री) ने दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (आईडब्लूआरडी) ने आगरा में यमुना नदी पर ताजमहल के अनुप्रवाह में एक रबर बांध के निर्माण के लिए गंगा नदी (पुनरुद्धार: संरक्षण एवं प्रबंधन) प्राधिकरण के आदेश 2016 की धारा 42 के तहत अनुमोदन मांगते हुआ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को एक प्...