वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता बुनकर उद्योग मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा। सर्किट हाउस में मुलाकात के दौरान बुनकरों के समक्ष आ रहीं व्यवहारिक समस्याओं पर संसद में आवाज उठाने की मांग की। संजय सिंह ने बुनकरों से उनकी समस्या राज्यसभा में उठाने का आश्वासन दिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं आप के विधायक सुधीर चौधरी एवं देवकांत वर्मा ने सड़क से सदन तक पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान जुबैर आदिल, शकील अहमद पंजाबी, तनवीर अहमद, जमालुद्दीन, जकी मुख्तार, ताहिर शम्स, असलम खलीफा, शमीम अहमद, बेलाल अहमद अतहर जमाल, अखलाक अहमद, करीमुल्ला, साहिल बशर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...