लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को हलसी प्रखंड क्षेत्र के खुरयारी गांव में भाजपा प्रत्याशी सह निवर्तमान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर हुए हमले की घटना ने जिले का माहौल गरमा दिया। इस घटना को लेकर मतदान केंद्र पर पदस्थापित मजिस्ट्रेट की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। ---- वीडियो फुटेज से हो रही उपद्रवियों की पहचान: एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डा...