लखनऊ, दिसम्बर 13 -- नोट...फोटो है केजीएमयू के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की ओर से टॉक्सोकॉन का आयोजन हुआ डिप्टी सीएम ने एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजी लैबोरेट्री का लोकार्पण किया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन कॉलेजों में इलाज की आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। केजीएमयू में जहर की पहचान व इलाज के लिए खास तरह की लैब स्थापित की गई है। इससे जहर के शिकार मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी। उत्तर भारत की यह पहली उन्नत एनालिटिकल टॉक्सिकोलॉजी सुविधा है, जो सीधे मरीजों के क्लिनिकल मैनेजमेंट में सहायक सिद्ध होगी। विषाक्तता से जुड़े मामलों में समय पर सटीक उपचार सुनिश्चित करेगी। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं। वह शनिवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर मे...