अलीगढ़, मई 15 -- संशोधित..1970 करोड़ से बदलेगी अलीगढ़ की सूरत साल 2025-26 के लिए कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी सड़क सुरक्षा, फ्लाई ओवर, लघु सेतु एवं मरम्मत के कार्य शामिल सड़कों का चौड़ीकरण, मिसिंग लिंक, पुर्ननिर्माण व दीर्घ सेतु बनेंगे 42 करोड़ के इस बार धर्मार्थ योजना से जुड़े काम किए हैं शामिल जिले में सौ किलोमीटर से अधिक सड़क चौड़ीकरण का है प्रस्ताव अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जनपद में चालू वित्तीय वर्ष में 1970 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। साल 2025-26 के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1970 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किए है। जिसको जिला स्तरीय समिति से अनुमति मिल चुकी है। इसको मुख्यालय भेज दिया गया है। मुख्यालय से शासन को अंतिम अनुमति के लिए भेजा जाएगा। इस तरह से जिले के विकास को पंख लगेंगे। सड़क, फ्लाई ओवर, सड़क चौड़ीकरण, सड़क सुरक्षा व ...