मऊ, फरवरी 28 -- मधुबन। ऋषि राम नरेश कृषक पीजी कालेज मोलनापुर दुबारी में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के पांचवें दिन स्वयं सेवको एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्रमणि यादव उर्फ गुड्डू यादव ने शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय अम्मा भेलऊर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। शिविर स्थल पर अम्मा भेलऊर ग्राम सभा के प्रधान नखड़ू पासवान, प्रधानाध्यापक अशोक यादव, राजेश शर्मा, अमित चौधरी, पवन कुमार चौधरी, सुरेश चन्द सिंह, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...