रिषिकेष, जुलाई 30 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज होगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। देर शाम तक सभी परिणामों की तस्वीर साफ हो जाएगी। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत इस बार कुल 717 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 47 मतगणना टेबल पर होगा। हर टेबल पर पांच मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। इसमें एक सुपरवाइजर और चार सहायक मौजूद रहेंगे। प्रत्याशी और उनके अधिकृत एजेंट ही पहचान पत्र और पास के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। अब देखना यह है कि जनता ने किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। पूरे क्षेत्र की नजर 31 जुलाई को होने वाली मतगणना पर टिकी है। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। हर राउंड के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। दो परियों में होगी पंचायत...