संभल, जनवरी 29 -- ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के ऐंचवाड़ा डींगर गांव में सोमवार रात खिड़की तोड़कर आर्मी जवान के घर में घुसे बदमाशों ने नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान समेट लिया। उसके बाद बदमाश पड़ोस में बने पूर्व प्रधान के घर में दीवार के सहारे घुसे और छत पर बने कमरे में रखे संदूक से नकदी-जेवर समेट लिया। छत पर बदमाशों के पैरों की आहट पाकर बरामदे में सो रहे युवक की नींद टूटी, तो उसे एक बदमाश जीने की दीवार पर खड़ा दिखा। उसने शोर मचाया, तो परिवार के अन्य लोग भी जाग गए। बदमाशों का पीछा किया, तो वह फायरिंग करते हुए भाग गए। रात में ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड़ ने भी सक्ष्य जुटाए। पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश ...