नई दिल्ली, फरवरी 2 -- देश के आर्थिक विकास को गति देने में कृषि, एमएसएमई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, सेमीकंडक्टर उद्योग, नवीनीकरण ऊर्जा, निर्यात जैसे समेत तमाम क्षेत्र भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएंगे। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में मध्यवर्ग की आय को बढ़ाने, कृषि की पैदावार व भंडार क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम देश के विनिर्माण व रोजगार में बड़ी भागीदार बनें, इसके लिए उन्हें बजट में प्रोत्साहन दिया गया है। इसलिए सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में हर जरूरी कदम उठाने को लेकर प्रतिबद्ध है। बजट से जुड़े ऐसी ही तमाम सवाल का रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदुस्तान टीम को दिए साक्षात्कार में बिंदुवार जवाब दिया.... नए कर व्यवस्था में आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर 12 लाख किए जाने के ब...