कानपुर, जनवरी 16 -- सर्किल रेट संशोधन के लिए आपत्ति देने की आखिरी तारीख शुक्रवार को खत्म हो गई। अब तक सिर्फ छह आपत्ति आई हैं। इसमे प्रीमियम फ्लैट से लेकर शहर से सटे हुए ग्रामीण इलाकों के दामों को खत्म करने की आपत्ति दाखिल की गई है। अब मंगलवार को आई आपत्तियों को निस्तारित करने की बैठक की जाएगी। उसके बाद संशोधित सर्किल रेट बुधवार से लागू किया जाएगा। एआईजी स्टाम्प श्याम सिंह बिसेन ने बताया कि छह आपत्तियां मिली हैं। उनको निस्तारित करके संशोधित सर्किल रेट को लागू किया जाएगा। इसमें कई अहम बिन्दु भी शामिल हैं। चंदारी का सर्किल रेट घटाए जाने का भी प्रस्ताव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...