किशनगंज, अप्रैल 9 -- किशनगंज। बीएसएफ कैंप खगड़ा में यौन उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। राहत संस्था आई पार्टनर इंडिया और बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के तहत आयोजित जागरूकता कार्यशाला में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान व अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीआईजी श्री ओल ने कहा कि किसी भी महिला के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने समानता के मुद्दों पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ में पुरुष और महिला दोनों समान रूप से काम करते हैं। सभी अपने कर्तव्यों को समझें और जाने। जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने कहा कि हर महिला का अधिकार है कि वह अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है। वो डरे नहीं, निडर हो कर रहें और अगर विशेष परिस्थिति पर कोई भी जर...