भदोही, फरवरी 23 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के नईबस्ती, सियरहां गांव के पास शनिवार को डाउन दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस के सामने मोबाइल पर बात करते हुए युवक ने छलांग लगा दिया। जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई। इसके पूर्व उसने अपनी होने वाली पत्नी तथा अपने हाथ की नस को काट लिया था। जानकारी पर जवानों संग पहुंचे भदोही सीओ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वाराणसी जिले के राजा तालाब, गोसाई बाजार निवासी 28 वर्षीय रहमत अली पुत्र असलम अली अपनी कार से मोढ़ क्षेत्र के कोछियां में आयोजित एक शादी में शुक्रवार को आए थे। उनकी भी शादी दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई है। पांच अप्रैल को शादी होनी है। इस बीच, वह शनिवार को होने वाली पत्नी से मिलने चले गए। उस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और जमकर पीट दिया। इतना ही...