जामताड़ा, जनवरी 31 -- संशोधित/प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर को उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान फतेहपुर, प्रतिनिधि। विगत दिनों चतरा में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फतेहपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा को उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विभाग प्रमुख सुरेश मंडल द्वारा प्रदान किया गया। इस संबंध में कार्यालय प्रमुख सत्यजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय के शैक्षणिक अनुशासन, सतत परिश्रम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिफल है। इस सम्मान से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। अभिभावकों ने भी विश्वास व्यक्त किया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं आगे भी इसी लगन, परिश्रम और अनुशासन के साथ सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करे...