हमीरपुर, नवम्बर 19 -- तीन सालों में अवैध खनन के 92 मामले दर्ज जनपद में अवैध रूप से मौरंग खनन के मामलों पर नजर डाले तो तीन सालों में अब तक कुल 92 मामले कायम हो चुके हैं। सभी मामले ट्रायल्स चल रहे हैं। इनमें अवैध रूप से मौरंग खनन कर निकासी करने से लेकर जांच दल के साथ अभद्रता करते हुए हमला करने जैसे संगीन मामले भी कायम हैं। वर्ष 2023 में सर्वाधिक 69, 2024 में 21 और इस वर्ष अब तक दो मामले कायम हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...