उरई, नवम्बर 11 -- डीएम ने एआरटीओ कार्यालय में आम नागरिक की तरह लाइन में लग कराया लाइसेंस का नवीनीकरण, परखी व्यवस्थाएं- कार्यालय में आए आवेदकों से ली जानकारी, विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण - अधिकारी व कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश फोटो परिचय लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करते डीएम। 11ओआरआई18 उरई। संवाददाता जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय का औंचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं लाइन में लगकर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया और लाइन में लगे आवेदकों से समस्याओं के बावत जानकारी ली। इसके बाद विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर अधिकारी व कर्मचारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एआरटीओ कार्यालय का औंचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ...