रिषिकेष, जुलाई 13 -- रायवाला में रविवार को स्थानीय लोगों को बिजली और पेयजल संकट से जूझना पड़ा। दोपहर में अचानक रेल लाइन के पास एक जेसीबी से सप्लाई बॉक्स लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बाजार व आसपास क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। आठ घंटे तक सप्लाई बाधित होने से पेयजल की किल्लत भी हो गई। दिनभर उमस और पेयजल की कमी से दिनभर स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ी रहीं। रविवार को रायवाला में रेलवे की पुलिया के पास एक जेसीबी खुदाई कर रही थी। इस बीच ऊर्जा निगम की सप्लाई बॉक्स केबिल जेसीबी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। दोपहर करीब 12 बजे लाइन क्षतिग्रस्त होते ही सप्लाई ठप हो गई। इससे बाजार, नई बस्ती, हाट बाजार, खांड गांव और आसपास के इलाकों में आपूर्ति ठप हो गई। निगम के कर्मचारी बॉक्स की मरम्मत के लिए भी पहुंचे लेकिन शाम सात बजे तक सप्लाई सुचारु नहीं हो पाई...