साहिबगंज, जनवरी 25 -- भू-विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण साहिबगंज। दुमका के एएन कॉलेज के भू-विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के लिए मॉडल कॉलेज राजमहल ने 25 जनवरी को राजमहल पहाड़ क्षेत्र एवं संध्या महाविद्यालय के पास एक दिवसीय शैक्षणिक इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट वर्क फील्ड विजिट का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाए गए सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक भू-क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर प्रदान करना था। यह फील्ड विजिट मॉडल कॉलेज राजमहल के भू-विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. रणजीत कुमार सिंह के निर्देशन , नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने राजमहल पहाड़ियों के भू-वैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ पाई जाने वाली शैल संरचनाओं एवं खन...