जामताड़ा, मई 22 -- संशोधित/कोर्ट परिसर से बाइक की चोरी जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा व्यवहार न्यायालय परिसर के बाहर स्थित एसबीआई एटीएम के समीप खड़ी एक बाइक की बुधवार को चोरी हो गई। इस संबंध पीड़ित बाइक ऑनर की ओर से जामताड़ा थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दी गई है। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर लेने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार देवघर जिला के चितरा थाना क्षेत्र जमुवा गांव निवासी परेश हांसदा अपनी बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-21 डी 6937 को व्यवहार न्यायालय के एटीएम के पास खड़ी कर कोर्ट के अंदर गया था। कोर्ट के कार्य का निष्पादन कर जब वह बाहर निकला, तो बाइक गायब थी। वहीं काफी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली, तो परेश हांसदा के द्वारा जामताड़ा थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा अपनी बाइक चोरी कर लिए जाने की लिखित शिकायत दर्ज...