बस्ती, जून 8 -- बस्ती, हिटी। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत पुलिस चौकी के सामने पैदल हाईवे पार कर रहे युवक को बस्ती की तरफ से आ रही एक कार ने ठोकर मार दिया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान हरिशंकर पुत्र रामदयाल निवासी बिगनूपुरवा जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई। घायल बनकटी ब्लाक में जनजीवन मिशन में मजदूरी करता था, अयोध्या घूमने के लिए गया था। अयोध्या से लौटते समय टैक्सी से विक्रमजोत में उतर कर हाईवे पार कर सरकारी शराब की दुकान पर ओर जा रहा था। तभी कार की चपेट में आ गया। चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह ने बताया कि युवक की जेब में 620 रुपये मिले हैं। अनियंत्रित कार जनरल स्टोर की दुकान में घुसी महादेवा। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुरियार...