काशीपुर, नवम्बर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश का हर निकाय अपने क्षेत्र में एक प्रेरक मॉडल परियोजना शुरू करे, जो न केवल उत्तराखंड में बल्कि पूरे देश में बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में जानी जाए। ऐसी परियोजनाएं हों जिन्हें देखकर लोग प्रेरणा लें और उनका अनुकरण करें। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता, जल-संरक्षण और हरियाली अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जो बदनाम करेगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को सीएम धामी ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेशभर से आए मेयर, पालिका अध्यक्षों और पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हमारा गौरवशाली राज्य उत...