बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बीहट, निज संवाददाता। 155वीं जयंती पर विश्व स्तरीय सर्वहारा संघर्ष के नायक क्रांतिदूत कामरेड लेनिन याद किये गये। बीहट स्थित भाकपा के बरौनी अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह ने की। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, अनिल अंजान, इप्टा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अमरनाथ सिंह, किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामाधार सिंह, खेत मजदूर नेता अशोक पासवान, एआईवाईएफ के धीरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अशोक रजक, भोला तांती, योगेन्द्र सिंह समेत अन्य ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद लेनिन के व्यक्तित्व व कीर्तित्व की चर्चा की। मौके पर भोला सिंह, रामउदगार सिंह भूतनाथ, उमेश सिंह, गोनर दास समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...