शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज दिनभर रहेंगे शहर मेंशाहजहांपुर। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मंगलवार को दिनभर शहर में रहेंगे। दोपहर दो बजे वह अपनी विधायक निधि से निर्मित सेंट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर के नवनिर्मित पुस्तकालय और दस किलोवाट सोलर पैनल का कचहरी परिसर में लोकार्पण करेंगे। पुस्तकालय में अधिवक्ताओं के ज्ञानार्जन हेतु न्यायिक विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बार अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि यह पहल अधिवक्ताओं के अध्ययन और ऊर्जा संरक्षण दोनों के लिए उपयोगी होगी। इसके बाद मंत्री तीन बजे ओसीएफ रामलीला मैदान में मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में शामिल होंगे। महासचिव अवधेश तोमर ने अधिवक्ताओं को समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

ह...